Uttar Pradesh News : मथुरा जिले की गोवर्धन तहसील के गांव फैचरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है,

रिपोर्टर अजय सोलंकी अलीगढ उत्तर प्रदेश
गांव निवासी सुखराम को लेखपाल ने कागजों में मृत दर्शाकर उनकी जमीन हाथरस जिले के एक अज्ञात व्यक्ति खजान सिंह के नाम चढ़ा दी। पीड़ित जब खतौनी निकलवाने तहसील पहुंचे तो उसमें खुद को मृत पाकर हैरान रह गए। सुखराम का कहना है कि वे पूरी तरह जीवित हैं और खजान सिंह को जानते तक नहीं। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी लेखपाल गलती स्वीकार कर कागजी सुधार करने के बजाय मामले को टाल रहा है। पीड़ित ने न्याय की मांग लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में गुहार लगाई। लोकेशन मथुरा उत्तर प्रदेश पूरी खबर (कम से कम 10 लाइन मथुरा जिले की गोवर्धन तहसील के गांव फैचरी में जमीन विवाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के निवासी सुखराम को तहसील रिकॉर्ड में मृत दिखाकर उनकी पैतृक जमीन किसी और के नाम दर्ज कर दी गई। मंगलवार को जब सुखराम खतौनी निकलवाने पहुंचे तो उसमें खुद को मृत दर्ज देखकर उनके होश उड़ गए। खतौनी में उनकी जमीन हाथरस जिले के निवासी खजान सिंह के नाम चढ़ी मिली। सुखराम ने बताया कि वे पूरी तरह जिंदा हैं और खजान सिंह को पहचानते तक नहीं हैं। पीड़ित ने कहा कि वे कई बार लेखपाल से शिकायत कर चुके हैं लेकिन लेखपाल गलती स्वीकारने के बाद भी रिकॉर्ड सही नहीं कर रहा। उनका आरोप है कि लेखपाल मामले को टालने और कागजी कार्रवाई से बचने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित सुखराम मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत दी। उन्होंने प्रशासन से जमीन वापस दिलाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर और संवेदनशील मामले में कब तक ठोस कदम उठाता है।