Uttar Pradesh News : mअलीगढ़ में फर्जी लूट की साजिश का पर्दाफाश – पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
रिपोर्टर अजय सोलंकी अलीगढ उत्तर प्रदेश
11 सितंबर को दीपक नामक व्यक्ति ने थाना गोरई में सूचना दी कि वह हाथरस से मथुरा स्क्रैप व्यापारी की पेमेंट लेकर किसी दूसरे व्यापारी को देने जा रहा था तभी हाईवे पर उसकी बाइक को एक स्कॉर्पियो ने टक्कर मारी और बैग व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। बैग में ₹10,40,000 थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन में थाना गोरई, सर्विलांस टीम और क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग ने संयुक्त रूप से जांच की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और लोकेशन के आधार पर जांच में सामने आया कि कोई लूट नहीं हुई थी बल्कि यह पूरा मामला वादी दीपक और उसके भाई कृष्णा द्वारा रची गई फर्जी लूट की साजिश थी। 24 घंटे के भीतर दोनों अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए, ₹10,40,000 नकद व एक रॉयल एनफील्ड बाइक बरामद घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को सम्मानित किया गया ये मामला बताता है कि यूपी पुलिस न केवल अपराध रोकने में तत्पर है बल्कि झूठ और फरेब को भी तुरंत बेनकाब करने में सक्षम है।