Uttar Pradesh News : दिलीपपुर थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ा दिनदहाड़े विद्यालय से पढ़ाकर जा रही शिक्षिका पर हुआ जानलेवा हमला वीडियो वायरल!

रिपोर्टर वकार अहमद प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
दिलीपपुर थाना क्षेत्र के छीटपुर के प्राइवेट विद्यालय से आज दोपहर में 2:30 बजे महिला शिक्षिका जैनब बानो पुत्री रईसुद्दीन निवासी ग्राम बहरुपुर थाना क्षेत्र कंधई अपनी शिक्षिका सहेली के साथ प्रतापगढ़ चौक स्कूटी से जा रही थी तभी शिवसत कादीपुर के पास दो लोगों द्वारा हमला कर दिया गया।
शिक्षिका के बताने के अनुसार एक छात्र फ़हीम नाम के बच्चे को शरारत करने की वजह से विद्यालय से डांट कर निकाल दिया गया था वही लड़का शिवसत कादीपुर के पास हाथ देकर रुकवाया तभी पहले से मौजूद लोग पहुंचे जब तक यह लोग कुछ समझ पाते साथ आए लोग मारने पीटने लगे।
डरी सहमी शिक्षिका ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी और परिजनों को रोकर अपनी आप बीती बताई वहीं आने जाने वाले राहगीर तमाशबीन बने रहे मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।वही शिक्षिका दिलीपपुर थाने में अपने परिजनों के साथ पहुंचकर अराजक तत्वों के खिलाफ लिखित शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग की है।फिलहाल दिनदहाड़े शिक्षिका के ऊपर हुए हमल