Uttar Pradesh News : गोवर्धन कस्बे के श्री बाबू लाल महाविद्यालय के अंतर्गत हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

रिपोर्टर तेजश शर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा, श्री बाबू लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लीविस कुलश्रेष्ठ, ब्रज साहित्य परिषद न्यास के महामंत्री प्रसिद्ध कवि हरी बाबू ओम एवं अन्य कवियों ने सम्मिलित रूप से मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। मां शारदे की वंदना के लिए सर्वप्रथम कवि सुनील पाराशर सरल द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। मथुरा से पधारे डॉ रमाशंकर पांडे द्वारा देशभक्ति की कविता ने सभी को जोश में ला दिया। वहीं वरिष्ठ कवि देवी प्रसाद गौड ने आजकल के प्रवेश के हास्य से सभी को गुदगुदाया। कवि अभिषेक कौशिक ने राधा कृष्ण के प्रेम की व्याख्या की। हरी बाबू ओम द्वारा हाय रुपया हाय रुपया सुन कर सभी को गुदगुदाया। वही इस कवि सम्मेलन के संयोजक कवि धीरज कौशिक ने शहर और गांव की बेटी में अंतर स्पष्ट करते हुए अपनी कविता प्रस्तुत की। डॉ धर्मराज ने आजकल के परिवेश में हो रहे प्रेम पर अपनी कविता प्रस्तुत की। युवा कवि प्रसून कुमार पांडे ने गोवर्धन परिक्रमा पर अपनी कविता प्रस्तुत की। श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा द्वारा सभी आगुंतक कवियों को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप प्राचार्य डॉ उम्मेद सिंह, डॉ लक्ष्मी नारायण शर्मा, डॉ योगेंद्र प्रसाद गोयल, डॉ राज कपूर वर्मा, डॉ रेखा शर्मा, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ जयप्रकाश सिंह, डॉ नवीन पाल, डॉ आशीष सिंह, दिनेश तेवतिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।