ब्रेकिंग न्यूज़
मेला आयोजक द्वारा मेला पास न देने पर विवादों में घेरना

हल्दौर नगर में गुदड़ी दोयज का मेला परंपरागत कई वर्षों से चला आ रहा है मेले का संचालन नवनीत चौहान उर्फ बॉबी पिछले तीन-चार वर्षो से आयोजन का कार्य कर रहे हैं इसमें कभी कोई किसी प्रकार का झगड़ा वह बदतमीजी नहीं हुई है कुछ विपक्षी व दलालों द्वारा पैसे मांगने व मेला पास न देने पर गुरुवार की रात्री दो पक्षों के बीच विवाद हुआ उसमें आयोजक को मानसिक रूप से परेशान करना वह गैर विवादों में घेरना मेले को क्षति पहुंचाना का कार्य किया मेला आयोजक नवनीत कुमार का कहना है मेला व सर्कस सुचारू रूप से चल रहा है मेला विवाद की पूर्ण रूप से पुष्टि की गई है की आयोजक द्वारा मेला पास व पैसे ना देने को लेकर विवादों में घेरा गया है वह सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वीडियो प्रसारित की गई है