राजगंज पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग दहशत में कर्मचारी
राजगंज (धनबाद), 9 सितंबर 2025 दोपहर लगभग 2:50 बजे राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला-बरवाड़ीह मार्ग पर स्थित बीबीडी पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर दिया। अपराधियों ने केस काउंटर पर तीन राउंड फायरिंग की, जिससे पंप परिसर दहशत में आ गया है। घटना में पंप मैनेजर शंभू प्रसाद अग्रवाल बाल-बाल बच गए।
अपराधी तीनों बाइक (पल्सर) पर सवार थे। उनमें से एक (लाल चेक शर्ट पहनकर और गमछा लपेटे) ने पैदल चलकर पंप परिसर पहुंचकर सीधा केस काउंटर पर फायरिंग शुरू कर दी।
पहली गोली केस काउंटर के शीशे को भेदते हुए अंदर चली गई, दूसरी गोली मेनेजर के केबिन के दरवाजे को पार कर टेबल से टकराई, और भागते समय हवा में तीसरी गोली दागी गई। गोले के खोखे मौके से बरामद किए गए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
इस भयावह घटना ने राजगंज एवं आसपास के व्यापारियों और ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।