Uttar Pradesh News : अतरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो शातिर गिरफ्तार तमंचा व चाकू बरामद
एसएसपी के अभियान में अतरौली पुलिस को बड़ी सफलता, असलहे के साथ दो बदमाश दबोचे गए।

रिपोर्टर अजय सोलंकी अलीगढ उत्तर प्रदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध असलहों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अतरौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को धर दबोच कर उनके कब्जे से अवैध तमंचा और चाकू बरामद किया है। एसपी ग्रामीण अमृत जैन व क्षेत्राधिकारी अतरौली के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान थाना अतरौली पुलिस ने नितिन पुत्र बिन्टू निवासी ग्राम राजमार्गपुर को रामघाट रोड, नगला पोपी के पास से पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। इसी अभियान में पुलिस ने शेखर पुत्र पवन निवासी ग्राम पिखलोनी, थाना महुआखेडा को भी गिरफ्तार किया। उसे पुरानी गोदाम हनुमान मंदिर के पास से दबोचा गया, जहां से अवैध चाकू बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना अतरौली पर क्रमशः मु.अ.सं. 538/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं मु.अ.सं. 539/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रोहित कुमार, कांस्टेबल सुमित कुमार तथा हेड कांस्टेबल कृपाल सिंह शामिल रहे।