Uttar Pradesh News : राधाकुंड में मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन भजनार्थी माताओं को भेंट की कोटा डोरिया साड़ी

रिपोर्टर तेजश शर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का जन्म दिवस उनके समर्थकों के द्वारा ब्रजभूमि में गोवर्धन तलहटी स्थित राधाकुंड में आस्था और उत्साह से मनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य क्रांति तिवारी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रजभूमि पर सचिन पायलट का जन्म दिवस मनाकर उनके दीघार्यु तथा उन्नति की कामना की है।इस दौरान क्रांति तिवारी ने राधाकुंड में रहने वाली भजनार्थी माताओं को कोटा डोरिया की साड़ियां भेंट की। तिवारी ने बताया कि हम हर साल सचिन पायलट का जन्मदिवस ब्रज भूमी पर मनाते हैं। इस बार राधा कुंड में रहकर भजन में लीन रहने वाली सैकड़ों माताओं को पायलट साहब के जन्मदिवस पर उपहार में कोटा डोरिया साड़ी भेंट की। सचिन पायलट की लोकप्रियता राजस्थान से बाहर पूरे भारत में है। इस दौरान तिवारी के साथ हर्ष शर्मा और अजय खाजोतिया तेजश पंडित मुख्य रूप से मौजूद रहे।