ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : गोवर्धन स्थित श्री बाबू लाल महाविद्यालय में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया ।

रिपोर्टर तेजश शर्मा मथुरा उत्तर प्रदेश

बी बी ए और बी सी ए के विद्यार्थियों ने कोका कोला कंपनी छाता का भ्रमण किया । भ्रमण को जा रहे विद्यार्थियों को श्री बाबू लाल शिक्षण संस्थान समूह के निदेशक एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा एवं श्री बाबू लाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लीविस कुलश्रेष्ठ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कोका-कोला कंपनी में वाइस प्रेसिडेंट अनुराग श्रीवास्तव ,डी जी एम मैन्युफैक्चरिंग सुरेश कुमार अरोड़ा, एचआर मैनेजर संदीप शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी महेश पाठक ,क्वालिटी मैनेजर चारु चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को कंपनी के कार्यों और व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया । उन्होंने बताया की किस तरह से कंपनी के क्रियाकलाप संचालित किए जाते हैं । प्रोडक्ट की जांच कैसे होती है प्रोडक्ट की सेल के लिए क्या प्रयास किए जाते हैं। इन सब से रूबरू होकर विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान को बढ़ाया श्री बाबू लाल महाविद्यालय के उप्राचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ उम्मेद सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इसमें प्रमुख रूप से डॉ कैलाश चंद डॉ एस वी गौतम, डॉ नवीन पाल, डॉ सुमन बघेल, डॉ प्रीति सिंह ,दीपक शर्मा एवं बी बी ए तथा बी सी ए के विद्यार्थियों ने बड़ चड कर हिस्सा लिया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button