Uttar Pradesh News : बरेली गेट पर मौलवी साहब के मजार के सामने साबरी लजीज दलीम_बिरयानी व कबाब होटल का उद्घाटन, विशेष अतिथि मोहम्मद इरफ़ान उस्ताद। महिलाओं के बैठने का खास इंतजाम

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
आज रामपुर शहर में बरेली गेट पर मौलवी साहब के मजार के सामने साबरी लजीज दलीम बिरयानी, कबाब होटल का उद्घाटन हुआ! जिसमें विशेष अतिथि मोहम्मद इरफान उस्ताद रहे! इस ओपनिंग सेरेमनी में काफ़ी अधिक संख्या में ग्राहकों ने लज़ीज़ दलीम बिरयानी का मज़ा लिया! इस खास मौके पर कुरआन शरीफ़ मुकम्मल हुआ और दुआ फातिहा की गई, विशेष अतिथि का फूल माला पहना कर स्वागत किया गया और मिष्ठान भी बांटा गया ग्राहकों व आम जन मानस को! उम्मीद करते हैं, कि! यह होटल भी रामपुर शहर में बेहतरीन जायके के लिए जाना जाएगा और अपनी एक ख़ास पहचान भी बनाएगा! इसके बानी सलमान दद्दा साहब दलीम बिरयानी को कुशल कारीगरों के साथ से खुद बना रहे हैं! जिसमें शुद्धता की 100% गारंटी है! यह इस रोज़गार में पिछले 17वर्षों से ख़िदमत अंजाम दे रहे हैं और रामपुर शहर को बेहतरीन स्वाद से निखार चुके हैं! इस मुबारक मौके पर शहर रामपुर के मोहम्मद शकील, मोहम्मद रईस, मोहम्मद रफ़ीक, अरबाज़ अली, इसरार अहमद, मौलाना मुजम्मिल ईमाम, शानू पाशा, रिज़वान भाई आदि मान्यगण मौजूद रहे।