जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनीं 161आवेदकों की समस्याएं
कटनी (09सितंबर) – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने यहां पहुंचे 161 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। मंगलवार को जनसुनवाई अनुविभाग, तहसील, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित की गई।
इस दौरान अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा एवं एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।
मोटर चोरी पर कार्यवाही करायें
जनसुनवाई के दौरान ग्राम भनपुरा नंबर 2 की निवासी कलीबाई ने आवेदन देते हुये बताया कि मेरे खेत से 2 एचपी की मोटर चोरी हो गई थी। जिस पर मैंने चौकी निवार में जाकर शिकायत कराई थी। परंतु, अभी तक उस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।
राशन दिलायें
जनसुनवाई में ग्राम रूपोंद निवासी मिथला बाई पटेल ने बताया कि मैं अकेली रहती हूँ। पात्र होने के बावजूद मुझे राशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस पर खाद्य विभाग को पात्रतानुसार राशन दिलाये जाने के निर्देश दिये गए।
ट्रांसफॉर्मर बदलवायें
जनसुनवाई के दौरान ग्राम बनगवां निवासी सुनील कुमार पटेल ने ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करते हुये बताया कि पिछले माह आसमानी बिजली गिरने के कारण गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस संबंध में विद्युत विभाग को जानकारी देने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदलने की कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है। इस पर बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिये गए।
विद्युत विभाग दे रहा एवरेज बिल
तहसील बड़वारा के ग्राम नन्हवारा खुर्द निवासी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे नाम पर घरेलू बिजली का कनेक्शन है। बिजली विभाग द्वारा बिना रीडिंग लिये बिल दिया जा रहा है। और बिल जमा नहीं करने पर पंचनामा बनाकर मेरे विरूद्ध नोटिस जारी कर दिया गया है। इस पर बिजली विभाग को शिकायत का निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए।