Madhya Pradesh News : यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं की जाँच हुई पूरी,कमिश्नर ने कलेक्टर को सौंपी थी जाँच….कलेक्टर बोले जाँच रिपोर्ट ऊपर भेजी

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
महाराजा छत्रशाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय में अनियमितताओं,सहायक प्राध्यापकों की भर्ती,बिना टेंडर के खरीदी सहित 12 बिंदुओं पर जांच के लिए कमिश्नर के निर्देश पर टीम बनाई गई थी टीम ने अपनी रिपोर्ट छतरपुर कलेक्टर को सौप दी है,सूत्रों की माने तो जो अनियमितताओं की शिकायत की गई थी वह लगभग सही पाई गई है,बस अब कार्यवाह होना बाकी है,छतरपुर जिले का महाराजा छत्रशाल बुन्देलखंड विश्वविद्यालय लंबे समय से अनियमितताओं को लेकर चर्चाओ में था जिसकी शिकायत प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री से की गई थी,शिकायत के बाद मंत्री ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सागर कमिश्नर को जाँच करने के लिए शिकायत दी जिस पर छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के द्वारा 3 सदस्यीय टीम बनाई गई ,जांच दल में जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार, डिप्टी कलेक्टर विशा माधवानी और जिला कोषालय अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव शामिल थे,सूत्रों की माने तो जांच में सामने आया कि यूनिवर्सिटी ने सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती मैं नियमों का उल्लंघन किया। यूजीसी के नियम के अनुसार, भर्ती से पहले विज्ञापन और लिखित परीक्षा जरूरी होती है। लेकिन यूनिवर्सिटी ने यह प्रक्रिया नहीं अपनाई। खरीदी में भी गड़बड़ी पाई गई। जिन वस्तुओं की खरीदी टेंडर से होनी चाहिए थी, उन्हें कोटेशन के आधार पर खरीदा गया कुलगुरु शुभा तिवारी पर भी लगे थे गंभीर आरोप विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी पर गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने सार्वजनिक मंच से भगवान श्रीराम और माता सीता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसकी जांच की मांग की गई है। विश्वविद्यालय के नए परिसर में हजारों पेड़ काटे गए। इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचा। कबड्डी प्रतियोगिता में लाखों रुपए खर्च किए गए। आरोप है कि जांच के नाम पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपने ही अधिकारियों की समिति बनाकर खुद को दोषमुक्त घोषित कर दिया। टीकमगढ़ में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को आगे खेलने का मौका नहीं दिया गया। खिलाड़ियों की शिकायतों पर भी आंतरिक जांच कर मामला दबा दिया गया क्या बोले कलेक्टर पार्थ जैसवाल वही यूनिवर्सिटी की अनिमितताओं को लेकर बनाई गई जाँच टीम ने अपनी रिपोर्ट छतरपुर कलेक्टर को सौपी दी है,वही जब छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल से बात हुई तो उन्होंने बताया रिपोर्ट आगई है,ओर ऊपर भी भेज दी गई है,कई विन्दुओ पर टीम द्वारा जाँच की गई है