Uttar Pradesh News : स्मार्ट मीटर के स्थान पर सामान्य मीटर लगाए बिजली विभाग उस्मान किसान यूनियन ने तहसील सदर में उप जिलाअधिकारी को सोपा ज्ञापन।

रिपोर्टर रफी उल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश
सोमवार रामपुर किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा के नेतृत्व में तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उप जिलाअधिकारी सदर कुमार गौरव को पांच सूत्रीय ज्ञापन सोंपा ज्ञापन में स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने यूरिया की कालाबाजारी रोकने राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित करने पहाड़ी गेट से अवैध लकड़ी मंडी हटाने और उद्यान विभाग के घोटाले की जांच करने आदि मांगे शामिल हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जब से बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगना शुरू किए हैं उपभोक्ताओं का जीना दुश्वार हो गया है क्योंकि स्मार्ट मीटर में सामान्य मीटर की अपेक्षा बहुत अधिक बिल आ रहा है उन्होंने आगे कहा कैमरी रोड पहाड़ी गेट पर विभिन्न धर्म कांटों के पास अवैध रूप से लकड़ी की मंडी लगाई जाती है जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी तकलीफ होती है प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद फैजान फरहान नूर विनोद कुमार तहरीम मियां अब्दुल वारिस शेरा खान
दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।