ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : रायपुर की प्रसिद्ध नदी “खारून” जिसे महादेव घाट के नाम से जाना जाता है, इस पर आधारित छत्तीसगढ़ी क्राइम थ्रिलर फ़िल्म “खारून पार” का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट हुआ

शील-एल्सा, विशाल-राया यंग स्टारकास्ट को लेकर बढ़ी है चर्चा

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

क्राइम थ्रिलर फिल्मो ने आजकल बॉलीवुड में अपना दबदबा बनाए रखा है अब छत्तीसगढ़ में भी ऐसी फिल्मो का निर्माण होने लगा है जिसमे छत्तीसगढ़ी की एक नई फिल्म खारून पार आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है, इस फ़िल्म में ले शुरू होगे मया के कहानी” एवं मोर छैयाँ भुइयाँ 2 की स्टार  एल्सा घोष मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी और एल्सा के अपोजिट “ले चलहू तोला अपन दुवारी” के मुख्य कलाकार शील वर्मा भी नज़र आयेंगे, “खारून पार” मल्टी स्टारर फिल्म होगी इस फ़िल्म में शील और एल्सा के अलावा “वैदेही” एवं “दंतेला” के लीड स्टार विशाल दुबे और फेमस कॉमेडियन अमन सागर भी काफ़ी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे। सरकारी अफ़सर के मेकर्स का दूसरा प्रोजेक्ट इस फिल्म का प्रोडक्शन “इनसाइड मी ओरिजनल्स” के बैनर तले हुआ, जिन्होंने हाल ही में छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी परीक्षा CGPSC पर आधारित “सरकारी अफ़सर” एक वेब सीरीज भी बनाई थी इसे यूट्यूब पर लाखों लोगो ने देखा इस फ़िल्म के मेकर्स टीम मे NIT रायपुर के छात्र दिव्यांश सिंह साईं भरत, विवेक कुमार ऋत्विक सिन्हा है, जिन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद फ़िल्ममेकिंग को अपना करियर बनाया। इस फिल्म की लीड हीरोइन एल्सा घोष का कहना है कि हम इतनी सारी फिल्में बनाईं हैं मगर किसी नदी पर हमने फिल्म कभी नहीं बनाया इसलिए हम नदी पर आधारित फिल्म बनाए हैं आशा है कि छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों को फिल्म खूब पसंद आएगा। हमारे संवाददाता की विशेष मुलाकात एल्सा घोष से महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मैं राजा तै मोर रानी के दौरान मुलाकात हुई थी। हमारे संवाददाता कहते हैं कि इस तरह की फिल्म बनती है तो दर्शकों को खूब पसंद आता है इसलिए हमारे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्मों का प्रचलन सबसे ज्यादा है इसलिए निर्माण की प्रक्रिया खूब जारी है। 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button