Chhattisgarh New : जय शीतला मैया की दर्शन के लिए भक्त इंतजार कर रहा है। कब दर्शन होगी माता की क्योंकि कहा जाता है

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
धार्मिक फिल्म जय शीतला मैया की दर्शन के लिए भक्त इंतजार कर रही है कब दर्शन होगी माता की क्योंकि कहा जाता है की माता की दर्शन हो जाने के पश्चात हर कार्य सफल होती है जाते हैं इसलिए की हमारी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में भक्ति पूर्ण फिल्म जय शीतला मैया बन चुकी है शीतला मैया की दर्शन के लिए श्रद्धालु अर्थात सिनेमा प्रेमी इंतजार कर रहे हैं माता की दर्शन हो जानी थी 5 सितंबर को मगर किसी कारणवश माता किसी संकट में फंसी हुई है।छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों का निर्माता का निदेशकों का फिल्म की प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर जारी है इस फिल्म के प्रचार प्रसार में दिग्गज दिग्गज कलाकार दिग्गज दिग्गज निर्माता एवं अन्य कलाकार अन्य फिल्म से जुड़े हुए कलाकार भी जय शीतला मैया की प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं दिग्गज निर्माता निर्देशक सतीश जैन मनोज वर्मा एवं अन्य बाल कलाकाराआरु साहू। इस तरह से अन्य कलाकार भी फिल्म के प्रचार में लगे हुए हैं कहा जाता है कि जो फिल्म बहुचर्चित एवं विवादास्पद फिल्म रहती है वह खूब चलती है इस तरह से जय शीतला मैया भी बहुचर्चित फ़िल्म है सेंसर बोर्ड में विवादास्पद जैसी स्थिति से गुजर रही है तो वह फिल्म सुपर डुपर हिट होती है। इस फिल्म के प्रचार में दुकालू यादव पूर्वी चंद्राकर छाया चंद्राकर चंपा निषाद सुनील सोनी अन्य कलाकार भी प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं अब देखना या होगा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणीकरण बोर्ड के द्वारा कब हमें दर्शन देगी जय शीतला मैया। कहां जाता है की देवी के अनेक रूप होते हैं मगर उसमें जय शीतला मैया सबसे अच्छी देवी माना जाता है। हमारे संवाददाता राकेश कुमार साहू कहते हैं कि जिस तरह से शीतला मैया दर्शन।