ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : पद्मा श्री डॉ उषा बारले शांति चेलाक प्रतिमा बारले के अनेको गाने सतनाम संदेश यूट्यूब चैनल में प्रसारण हो चुके है।

सतनाम भक्ति गीतों को फिल्माया निखिल सुंदरानी

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के सबसे काम उम्र के युवा फिल्म निर्माता निखिल सुंदरानी के द्वारा परम् पूजनीय गुरु घासीदास बाबा के भक्ति , पंथी-चौका गीतों का पंथी नित्य का रिकॉर्डिंग सतनाम भवन भिलाई में शांता सोनवानी के स्वर में सुंदरानी डिजिटल स्टूडियो में लोक संगीत वाद्यों से रेकार्डिंग किया। जिसमे कोरस (गायिका) खिलेश्वरी बंजारे ,धनेश्वरी बंजारे तथा संगीत झुमका नारायण दास चेलाक मांदर हेमलता चंदेल झांझ ए आर मिरचे दिया है। कुल आठ पंथी गीत का रिकॉर्डिंग कर भिलाई के ग्रामीण अंचलो में 25 लड़कियों के समूह द्वारा निर्माण कर निखिल सुंदरानी के द्वारा संचालित यूट्यूब चैनल में प्रसारण करेंगे । गौतलब यह है की निखिल सुंदरानी विगत 6 वर्षो से सतनाम पंथी भक्ति भजन चौका मंगल आरती अनेको गीत सतनाम सन्देश चैनल के माध्यम से प्रसारण कर चुके है जिस में प्रमुख कलाकार पद्मश्री डॉ उषा बारले श्रीमती शांति चेलाक प्रतिमा बारले के अलावा सैकड़ो कलाकारों के गीत कथायी प्रसारण अपने चैनल के माध्यम से कर चुके है ।निखिल सुंदरानी ने बताया सतनाम समाज के उपदेश जीवनी मेरे दादा मोहन सुंदरानी द्वारा प्राप्त हुयी है। जब भी दादा जी  गिरौदपुरी भंडारपूरी या अन्य सतनाम समाज के कार्यक्रमों में मुझे हमेसा साथ ले जाते थे वही से मुझे गुरु घासीदास बाबा जी  की प्रेरणा मिली है। जिस तरह से निखिल सुंदरानी सभी समाज के प्रति धार्मिक आस्था रखते हैं इस तरह से उनका मन भी इतना कोमल है की किसी से भेदभाव नहीं करते सबको अपना बनाते हुए अपना मानते हुए कार्यों का निष्पादन करते हैं अपने निर्देशन के माध्यम से जिस तरह से सतनाम के के धर्म के प्रति जो गीत किया है वह काफी प्रशंसा योग्य है। संवाददाता राकेश कुमार साहू यह कहते हैं कि निखिल सुंदरानी को विशेष मार्गदर्शन घर ही से ही सपोर्ट मिला है निर्देशन है तो निर्माण हेतु जो कि आगे चलकर एक सफल निर्देशक एवं निर्माता के रूप में जाने एवं पहचाने जाएंगे। 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button