Rajasthan News : डॉ साजिद खान के निर्देश से पंचायत समित डग सभागार में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के आयोजन की शुरुआत की गई

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान के निर्देश से पंचायत समित डग सभागार में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के आयोजन की शुरुआत की गई बीसीएमओ डॉ विकास जैन ने बताया कि 8 सितंबर से आयोजित होने वालीकुष्ठ रोगी खोजी अभियान का प्रशिक्षण उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लेखराज मालव द्वारा दिया गया बैठक में सभी आशा एएमएम सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया की किस प्रकार से वह कुष्ठ रोगी की पहचान करेंगे वह कोई लक्षण होगे तो रेफर करने हेतु पाबंद किया गई 14 दिन तक चलने वाले अभियान में सभी व्यक्तियों की जांच की जावेगी उपचार किया जाएगा एवं एन सी डी कार्यक्रम टीकाकरण वह मौसमी बीमारियों से बचाव वह विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई इस दौरान बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजकुमार बघेला,डॉ हर्षित सैनी,डॉ निशा गोरा,डॉ हरिकिशन वर्मा,डॉ दिव्या गुजर बीएचएस दिनेश वर्मा, डी एनओ आसमा सय्यद व समस्त आशा , एएनएम, सी एच ओ मौजूद रहे।