ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : खुले में रोड़ पर चल रहे अवैध बूच़ड खानों को प्रशासन की मदद से हटवाया
खुले में रोड़ पर चल रहे अवैध बूचड़ खानों को बंद करने को लेकर विभिन्न संगठनों ने 25 अगस्त को दिया था ज्ञापन

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
नूतन सनातन शक्ति संघ जैन सोश्यल ग्रुप एवं समस्त हिन्दू समाज डग द्वारा सुवासरा रोड़ पर खुले में रोड़ पर चल रहे अवैध बूचड़ खानों को तुरन्त प्रभाव से बंद करवाने के लिए डग तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया था जिसमें डग-सुवासरा रोड़ पर नियम के विरूद्ध खुले में रोड़ पर चल रहे बूचड़ खानों को तुरंत प्रभाव से बन्द करवाया जावें खुले में रोड़ पर बूचड़ खानें चला रखे है जिसके कारण धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। जिसको लेकर प्रशासन पुलिस प्रशासन के द्वारा आज मौके से अवैध बूचड़ खाने की दुकानों को हटाया गया जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवसेना जैन सोशल ग्रुप नगरवासी हिंदू समाज के कार्यकर्ता पदाधिकारीयों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया