ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : ब्लड बैंक झालावाड़ के संयुक्त रूप से रक्तदान कैंप अंजुमन मदरसा प्रांगण डग में किया गया

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
अंजुमन कमेटी, इंतजामिया समिति व हुसैन कमेटी और नौजवान कमेटी व रूधिरा ब्लड बैंक झालावाड़ के संयुक्त रूप से रक्तदान कैंप अंजुमन मदरसा प्रांगण डग में किया गया जिसमें रक्तदान करने वालो में काफी उत्साह देखा गया अंजुमन कमेटी सदर अब्दुल रहीम उर्फ गुड्डू भाई ने बताया रक्तदान करने से काफी संतोष मिलता है ,आपका यह रक्त किसी को जीवनदान देता है, सभी जीवन में रक्तदान करने का संकल्प ले इस दौरान कैंप में 101 युनिट रक्तदान हुआ इस दौरान अब्दुल रहीम उर्फ गुड्डू भाई सदर, ईशाक पटेल,मोईन उद्दीन मंसूरी,रफीक अहमद उर्फ नन्नु मारसाब, अब्दुल नफीस, फारूक मुल्तानी हाजी हाफीज मुबारिक हुसेन,निजाम उद्दीन काजी, मुस्तकिम खान,रईस भाई सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।