Himachal Pradesh News : धरोगडा दलोगघाटी सड़क निर्माण की लंबित औपचारिकताएं पूर्णताओं की ओर, क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर शिमला ग्रामीण के अंतर्गत दूर दराज पंचायत

ब्यूरो चीफ ओम प्रकाश शर्मा शिमला हिमाचल प्रदेश
धरोगडा में हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में अपने धरोगडा प्रवास के दौरान जनता से वायदा किया था कि धरोगड़ा-दलोगघाटी सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों का शीघ्र समाधान खोल दिया जाएगा। खुले मंच से विक्रमादित्य सिंह ने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा था कि विक्रमादित्य सिंह जो कहता है, वह करके दिखाता है तथा वह पत्थर की लकीर होती हे। इसी का परिणाम हैं कि संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पेड़ कटान की अनुमति प्रदान कर दी गई है। मंत्री महोदय के थरोगडा प्रवास के दौरान प्रधान ग्राम पंचायत धरोगडा खमेश कश्यप,बीडीसी सदस्या दीप्ति कश्यप व पूर्व में बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा ने पूरे जोर शोर से मंत्री महोदय के सम्मुख थरोगडा-दलोगघाटी सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ करने का आग्रह किया था। केवल राज वर्मा ने अपने उद्बोधन में मंत्री महोदय के समक्ष इस सड़क निर्माण में आ रही अड़चनों को बड़ी प्रमुखता वह गंभीरता से रखा था। जिस के चलते मंत्री महोदय ने जनता की नवज को टटोलते हुए भरी सभा में संबोधित करते हुए इस सड़क निर्माण में आने वाली अड़चनों की शीघ्र समाधान का आश्वासन दे दिया था। बता दें कि 9 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश के विकास पुरुष वह छह बार के मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी ने इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया था। मात्र 2 किलोमीटर सड़क बनने के उपरांत तकनीकी/ प्रशासनिक कारणों के चलते सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया। क्षेत्र के समाजसेवक व पूर्व बीडीसी सदस्य केवलराज वर्मा का कहना है कि युवा मंत्री की राजनैतिक दक्षता प्रतिबद्धता, जनता से किया गया वायदा, दृढ़ इच्छा शक्ति वह स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह जी के सपने को साकार करने के उद्देश्यों के चलते ही यह सफलता हासिल हो पाई है। ग्राम पंचायत धरोगडा के प्रधान खमेश कश्यप,उप प्रधान दिलीप वर्मा केवल राज वर्मा समाजसेवी भूप राम वर्मा,घनश्याम मेहता जवाहरलाल मेहता, लेखराजशर्मा, हीरामणि शर्मा वीरेंद्र शर्मा, पवन भंडारी महेश भंडारी नोखाराम वर्मा, यशपाल व क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों समस्त महिला मंडल युवक मंडल के पदाधिकारी ने लोक निर्माण व शायरी विकास मंत्री विक्रमादित्य के साथ-साथ वन विभाग वह लोक निर्माण विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों का सड़क निर्माण में आ रही लंबित खामियों को अंतिम रूप/स्वीकृति देने के लिए आभार व्यक्त किया है। ओम प्रकाश शर्मा ब्यूरो चीफ इंडियन क्राइम न्यूज़ शिमला