टास्क फ़ोर्स व जिले के समस्त मेडिकल संचालको की बैठक

आज दिनांक 25/08/2025 को जिलाधीश द्वारा गठित टास्क फ़ोर्स व जिले के समस्त मेडिकल संचालको की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के आस्था हाल मे रखी गयी थीं।
जिसमे शहर व ग्रामीण क्षेत्र के दवा विक्रेता व संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे जिन्हे गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के पालन मे प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय बिना डॉक्टर के पर्ची के न दिया जाये तथा ऐसे सभी दवाओं की बिक्री सम्बन्धी विवरण रजिस्टर मे अवश्य रखा जाये, सभी मेडिकल स्टोर्स cctv कैमरा से लेस हो..
उक्त बैठक मे अति पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, अनुविभागीय दडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार धोत्रे, द्वारा सर्व सम्बंधितो को आवश्यक निर्देश दिया गया।
बैठक मे उप पुलिस अधीक्षक सुश्री दीपमाला कुर्रे,टी आई कोतवाली भोलासिंह, ड्रग इंस्पेक्टर सौरभ जैन, प्रभारी डीसीआरबी श्रीनिवास वर्मा उपस्थित रहे..