महराजगंज जनपद के फरेंदा रेंज के वन दरोगा पर जानलेवा हमला पुरंदरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बच रही!
महराजगंज जनपद के फरेंदा रेंज के वन दरोगा पर जानलेवा हमला पुरंदरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बच रही!
खुर्रमपुर वनक्षेत्र का मामला
वन दरोगा बृजेश चंद्राव ने तहरीर में आरोप लगाया कि 24 अगस्त को गश्त के दौरान पेड़ काट रहे तीन लोगों को रोकने पर उन पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया गया। किसी तरह वृक्षारोपण श्रमिक ने बचाया, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वन दरोगा का कहना है कि थाना पुरंदरपुर पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही और तहरीर से “कुल्हाड़ी” शब्द हटाने का दबाव बना रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सीधा वन माफियाओं और दबंगों को संरक्षण देने जैसा है। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वन कर्मियों की जान पर हर दिन खतरा मंडराएगा। वन सुरक्षा से समझौता नहीं! पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर हमलावरों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश सरकार एक तरफ कहती है की अपराधी गुंडा और माफिया अभियान के तहत समाप्त हो चुके हैं लेकिन क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब तक थाना स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक गुण्डो माफियाओं और अपराध करने वालों को सूचीबद्ध तरीके से धरपकड़ तेज कर अभियान नहीं चलाया जाएगा तब तक अपराध पर अंकुश नहीं लग पाएगा