धनबाद समाहरणालय से रवाना हुआ आपूर्ति विभाग का जागरूकता रथ
जन-जन तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने की पहल – उपायुक्त आदित्य रंजन
👉धनबाद में उपायुक्त ने दिखाया हरी झंडी
सरकारी योजनाओं की जानकारी अब रथ के जरिए पहुँचेगी गांव-गांव
👉आपूर्ति विभाग का प्रचार रथ हुआ रवाना
लाभुकों को मिलेगा राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओं की पूरी जानकारी
👉प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का प्रचार-प्रसार
ग्राम पंचायतों तक पहुंचेगा जन-जागरूकता रथ : उपायुक्त आदित्य रंजन
👉जिले में जन-जागरूकता की नई पहल
राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा आपूर्ति विभाग का रथ
धनबाद, 25 अगस्त 2025।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आमजन को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से खाद्य आपूर्ति विभाग का प्रचार रथ सोमवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त ने बताया कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न पंचायतों और ग्रामीण इलाकों में भ्रमण करेगा तथा जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी लाभुकों तक पहुँचाएगा। इसमें गुलाबी, पीला और हरा राशन कार्डधारकों को मिलने वाले चावल, चना, दाल, नमक, चीनी, धोती-साड़ी आदि सामग्री से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों में योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वितरण प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री पंकज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।