धनबाद पहुंचे सीबीआई निदेशक, एसएसपी व डीसी ने किया स्वागत – विभागीय अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक
धनबाद। शनिवार को धनबाद जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी के बीच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के डायरेक्टर जनरल श्री प्रवीण सूद का स्वागत किया। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया, वहीं उपायुक्त (डीसी) आदित्य रंजन भी इस मौके पर मौजूद रहे।
सीबीआई प्रमुख देवघर से सड़क मार्ग द्वारा दोपहर बाद धनबाद पहुंचे। उनके स्वागत के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी पहले से ही जिला अतिथि गृह में मौजूद थे।
समीक्षा बैठक पर टिकी निगाहेंजानकारी के अनुसार, निदेशक धनबाद में विभागीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में क्षेत्र में चल रही संवेदनशील जांचों, भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों तथा खनन क्षेत्र में होने वाले अनियमितताओं पर भी चर्चा होने की संभावना है। स्थानीय स्तर पर सीबीआई के लंबित मामलों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी।
सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम
सीबीआई निदेशक के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए। शहर के मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई। जिला अतिथि गृह से बैठक स्थल तक पुलिस जवानों ने सुरक्षा घेरा बना रखा था।
लोगों में उत्सुकता
सीबीआई प्रमुख के धनबाद आगमन से आमजन में भी उत्सुकता देखी गई। खासकर कोयलांचल क्षेत्र में लंबे समय से विभिन्न जांचें चल रही हैं, ऐसे में लोग यह जानने को उत्सुक दिखे कि बैठक से क्या दिशा-निर्देश निकलते हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि “यदि सीबीआई की सक्रियता और बढ़ेगी तो भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम संभव हो सकेगी।”