ब्रेकिंग न्यूज़

650 से अधिक डीलरों को मिला स्मार्ट पीडीएस का प्रशिक्षण

नई तकनीक से पारदर्शी होगा राशन वितरण, रियल टाइम मॉनिटरिंग की सुविधा

धनबाद, 25 अगस्त 2025।

न्यू टाउन हॉल में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के 650 से अधिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) डीलरों को स्मार्ट पीडीएस सिस्टम का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता एडीएम (सप्लाई) जियाउल अंसारी ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीएम सप्लाई ने कहा कि स्मार्ट पीडीएस, भारत सरकार की एक महत्त्वपूर्ण तकनीकी पहल है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाएगी। इस प्रणाली से खाद्यान्न वितरण में होने वाले लीकेज पर रोक लगेगी और लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जा सकेगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण और ई-पीओएस लेनदेन के माध्यम से व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

रांची से आए विजन टेक कंपनी के इंजीनियर मंतोष कुमार ने डीलरों को नई प्रणाली की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह सिस्टम पहले की तुलना में काफी एडवांस है और इसमें रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव है। इसके अलावा यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कार्य कर सकता है। प्रशिक्षण सत्र में डीलर लॉगिन, वितरण प्रक्रिया, ट्रैकशीट व ट्रांजैक्शन जैसे विषय शामिल थे।

इस दौरान कई डीलरों ने तकनीकी समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिसका समाधान मौके पर इंजीनियरों ने किया। कार्यक्रम में सर्विस इंजीनियर पिंटू कुमार, धीरज कुमार और अनुज कुमार भी मौजूद रहे।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button