छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

महाविद्यालय में मनाया गया कृष्णा जन्मोत्सव, मटका फोड़ कार्यक्रम।

कृष्णा जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत रा से यो कि तरफ महाविद्यालय में मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विद्यार्थियों को राधा कृष्णा की वेश भूषा पहन कर आए विद्यार्थियों ने चार चांद लगा दिए।

लाल बहादुर शास्त्री कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बलौदा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

इसके तहत महाविद्यालय में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर के भाग लिए यह उत्सव हर साल की भांति इस साल भी मनाया गया जिसमें लगभ 40 बच्चों ने भाग लिया और मटका फोड़ने में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम की प्रारंभ भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित करते हुए प्रारंभ किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अभिजीत भौमिक सर ने भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर पूजन अर्चन करते हुए कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की है इसी के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें अंजलि अभिलाष रंजीत सुषमा निशा सुधा गायत्री स्नेहा राठौर राधिका ठाकुर मिथिलेश विनय आदित्य अंकित भट्ट दीपा तिवारी संतोषी सोनी अन्नपूर्णा भोई रचना कुंभकार संतोषी कुंभकार चंचल देवांगन लक्ष्मी संडे मुरली मनोहर निलेश टंडन आशीष रंजीत अभिकरण मयंक पाटन मार्ग अभय पटेल सुभाष अभय शाहिद काजल चांदनी रेशमा बर्षा दुर्गा राज सीमेंट राहुल विष्णुकांत अनु इन सभी विद्यार्थियों ने मटका फोड़ में भाग लिया,

विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में महाविद्यालय आए थे और जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिए जिससे महाविद्यालय का माहौल भक्ति में हो गया था और सही पर अध्यापकों ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया महाविद्यालय में इस तरह की हर छोटे-बड़े कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जिससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ उसमें सामाजिक और धार्मिक व्यक्तित्व कभी निर्माण होता रहे इसी क्रम में मटका फोड़ में सबसे

पहले प्रतिभागी के रूप में अंजलि ने भाग लिया और पहले ही प्रयास में मटका तोड़ने में सफल हो गए वहीं निशा स्नेहा राठौर रचना कुंभकार संतोषी कुंभकार रंजीत अभिकरण अभय ने भी सफलतापूर्वक मटका फोड़ने में सफल हुए इन सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के तरफ से पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया गया और महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार की तरफ से उन्हें श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया सभी विद्यार्थियों ने लगभग लगभग 350 की संख्या में उपस्थित हुए थे सभी विद्यार्थियों को भगवान श्री कृष्ण के प्रसाद दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य भूमि काम में रहे प्राचार्य

महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अभिजीत भौमिक राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार के कार्यक्रम अधिकारी जगदीश पटनवार नीलकंठ यादव अरुण नेम अमित मरावी भूपेंद्र पटनवार डॉ नरेश रत्नाकर, प्रकाश पटेल, शिवानंद साहू, ज्योति सिंह अनीता यादव लक्ष्मी गरिमा पटेल किरण कटकवार, सौम्या गुप्ता, जितेंद्र पांडे, मुरारी कश्कार, महावीर पटेल, युवराज,गणेश,गंगा सारथी, सभी ने अपनी विशेष सहयोग दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

विजेता प्रतिभागी….

अंजलि, निशा, स्नेहा राठौर, रचना कुंभकार, संतोषी कुंभकार, रंजीत, अभिकरण बंजारे, अभय,

अंत में सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया।

 

खबर न्यूज या विज्ञापन के लिए संपर्क करे रिपोर्टर नीलकंठ यादव 9752065168, 6265932339

REPORTER NILKANTH YADAV Bilaspur,Janjgir Chhattisgarh News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button