Madhya Pradesh News : कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनी

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश
नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान, एसडीएम श्री बजरंग बहादुर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में योगेन्द्र झाला एवं लक्ष्मीबाई दोनों निवासी कहलारी ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होंने जनपद पंचायत खंडवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दोनों आवेदकों की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में जसवाड़ी चौक खंडवा निवासी लता पांडेय ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिस पर उन्होंने नगर निगम खंडवा की आयुक्त को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। नारायण पिता चंपालाल निवासी बरूड़ ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसकी भूमि पर गांव के ही लखन सिंह ने कब्जा कर लिया है, इस संबंध में तहसीलदार छैगांवमाखन द्वारा कब्जा दिलाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक अनावेदक ने कब्जा नहीं छोड़ा है, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने तहसीलदार छैगांवमाखन को आदेश का पालन कराकर सूचित करने के निर्देश दिए। ग्राम जामकोटा तहसील पुनासा निवासी बागसिंह ने कलेक्टर श्री गुप्ता को आवेदन देकर अनुरोध किया कि प्राकृतिक प्रकोप से उसकी सोयाबीन की फसल खराब हो गई है, फसल क्षति की राहत राशि दिलाई जाए, जिस पर उन्होंने तहसीलदार पुनासा को मामले का परीक्षण कर पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए।