शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की 76वीं जयंती पर समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि
जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने किया माल्यार्पण, शहीद के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान धनबाद।
धनबाद।
सरायढेला स्थित समाधि स्थल पर मंगलवार को शहीद मनिंद्र नाथ मंडल की 76वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा मंडल एवं सुपुत्र सत्यजीत मंडल उर्फ़ ददन मंडल ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राज सिन्हा, अरूप चटर्जी, जय राम महतो, पूर्व विधायक फूलचंद मंडल, उपाध्यक्ष धरनिधर मंडल, केंद्रीय महामंत्री गौतम मंडल, ज़िला महासचिव सैलेन मंडल, ज़िला कोषाध्यक्ष हीरेन मंडल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित होकर माल्यार्पण किया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद मनिंद्र नाथ मंडल के संघर्षों एवं बलिदान को याद किया और कहा कि उनके आदर्श आज भी समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में समाजप्रेमियों की भागीदारी रही।
👉 यह आयोजन श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक बनकर लोगों के बीच शहीद के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दे गया।