Madhya Pradesh News : विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बड़ावदा प्रखंड मैं अखंड भारत संकल्प दिवससंपन्न हुआ

रिपोर्टर लाल सिंह राठौड़ रतलाम मध्य प्रदेश
आज जिला जावरा मालवा प्रांत विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल के बैनर तले सर्वप्रथम श्री राम दरबार और भारत माता के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग संयोजक विनोद शर्मा रहे शर्मा ने अखंड भारत पर कार्यकर्ता को संबोधित किया शर्मा द्वारा बताया गया कि हमें मिली हुई आज़ादी अधूरी ही हमारे भारत माता के टुकड़े कहीं हिस्सों में बांट दिए गए जिसको लेकर हम सब संकल्प लेते हैं कि हमारे भारत को अखंड बनाना हेअखंड भारत संकल्प दिवस वाहन यात्रा बड़ावदा प्रखंड के ग्राम सरसी से प्रारम्भ होकर विभिन्न गांवों से होती हुई यात्रा ग्राम नागदी मेंयात्रा का समापन हुआ वही जगह जगह मार्गों पर यात्रा का फूल वर्षा करके स्वागत किया गया कार्यक्रम में बौद्धिक वक्ता विभाग संयोजक श्री विनोद जी शर्मा रहे। कार्यक्रम में प्रांत ,विभाग, जिला प्रखंड, खंड एवम् ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्तिथि रहे।।