सिजुआ व बाँसजोड़ा में रेलवे सुरक्षा बल का जागरूकता अभियान
कोयला चोरी पर सख्त हुई रेलवे सुरक्षा बल
धनबाद, 17 अगस्त 2025 – पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर मंडल धनबाद के अधीन रेलवे सुरक्षा बल (RPF) धनबाद पोस्ट की टीम ने सोमवार को सिजुआ स्टेशन साइडिंग, बाँसजोड़ा साइडिंग क्षेत्र तथा श्याम बाजार बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान आरपीएफ अधिकारियों व जवानों ने ग्रामीणों को एकत्र कर अवगत कराया कि रेलवे संपत्ति से कोयला चोरी करना एक दंडनीय अपराध है। ग्रामीणों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि कोई व्यक्ति या महिला कोयला चोरी करते पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही रेलवे ट्रैक पर कोयला रखने से होने वाले खतरों पर भी चर्चा की गई और लोगों से सहयोग की अपील की गई। ग्रामीणों ने आरपीएफ टीम को भरोसा दिलाया कि वे अभियान में सहयोग करेंगे और चोरी की गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।
विशेष रूप से इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणाएँ कर आसपास की जनता को भी जागरूक किया।