ब्रेकिंग न्यूज़

नौतनवा से चारपहिया वाहनों के ठगी के शिकार हुए लोग…

*

नौतनवा से चारपहिया वाहन रेलवे के नाम पर विजय यादव नमक व्यक्ति ले गया और अब गाड़ियां का पता नहीं चल रहा है ।

 

बताते चलें कि नौतनवां से विजय यादव नमक व्यक्ति जिसके मामा रेलवे में हैं कहा कर चारपहिया वाहन ले गया बताया भी कि रेलवे के अधिकारी चलेंगे , पहले एक गाड़ी ले गया फिर एक एक करते 14 गाड़िया नौतनवां और सोनौली से ले गया , पहले कुछ महीनों तक किराए का भुगतान करता गया लेकिन बाद में कराए में बकाया लगाने से लगा और फिर वाहन से झूठ बोलता रहा ,जब वहां मालिक अपनी गाड़ी का मांग करने लगे तो गाड़ी और गाड़ी का पता करने लगे कि कौन से अधिकारी के पास गाड़ी है पता दो तो गाड़ी बताने में और देने में असमर्थ रहा , दबाव देने पर कुछ गाड़ियां दिया है और अभी बाकी गाड़िया नहीं दे पाया है ।

 

नौतनवा थाने में सूचना दिया गया पर आकर एक हफ्ते का टाइम ले लिया और फिर थाना बृजमनगंज में सूचना दी गई तो वहां पर भी गाड़ी देने में टाइम ले लिया है , अभी भी गाड़ियों का पता नहीं चल पा रहा है ।

 

कहीं से पता चला कि ये एक बहुत बड़ा रैकेट काम कर रहा जो गोरखपुर के सक्रिय है जो रेलवे के नाम पर गाड़ी ले आते हैं और फिर इधर उधर करते हैं साथ ही गाड़ी मालिक से गाड़ी का पेपर और सादा चेक भी लेते हैं ।।

 

बीते शाम को कल एक गाड़ी का जीपीएस से एक कार सोनौली बॉर्डर क्रास कर रही थी तो वाहन स्वामी ने पकड़ लिया और गाड़ी सोनौली कोतवाली में खड़ी है ।।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button