
पटना सिटी से जन्माष्टमी की खबर
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पटना सिटी स्थित श्याम बाबा मंदिर में आज भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। खासकर महिलाओं, युवतियों और पुरुषों ने हाथों में #मोरपंखी लेकर श्याम बाबा को अर्पित करने के लिए बड़ी श्रद्धा के साथ भागीदारी निभाई।
पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल देखने को मिला। घंटों की गूंज, भजन-कीर्तन और राधा-कृष्ण के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं।
भक्तों का कहना था कि जन्माष्टमी पर श्याम बाबा को मोरपंख अर्पित करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और कष्ट दूर होते हैं।