
भद्रघाट पर गंगा किनारे ‘हर घर तिरंगा’ के तहत स्पीड बोट का शानदार प्रदर्शन
भद्रघाट, वाराणसी — आज भद्रघाट गंगा तट पर “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 40वीं वाहिनी, पटना ने रोमांचक जल प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का निर्देशन महानिरीक्षक निशित कुमार उज्जवल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जवानों ने स्पीड बोट पर साहसिक और अनुशासित करतब दिखाए, जिनमें तिरंगा लहराते हुए विभिन्न जल–कौशल प्रदर्शन शामिल थे। गंगा के शांत जल पर तेज रफ्तार नावों का संचालन, अद्भुत समन्वय और देशभक्ति से ओतप्रोत दृश्य ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शाम के समय आयोजित इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर तट पर पहुंचे। तिरंगे की शान में लहराते रंगों और जवानों के साहसिक करतबों ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की भावना को जीवंत कर दिया।

Subscribe to my channel