ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : हर हर महादेव के जयकारों से गूंजी आबूराज की धरती चतुर्थ कांवड़ यात्रा का आयोजन

ब्यूरो चीफ महावीर चंद्र आबूरोड राजस्थान

 आकराभट्टा पवित्र तपोस्थली आबूराज की पावन धरा पर आकरा भटटा से चतुर्थ कांवड़ यात्रा का आयोजन छिपाबेरी श्री श्री 1008 लहरनाथ महाराज की तपोस्थली भूतेश्वर महादेव तक किया गया जिसमे आसपास के सभी गांवों से श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस चतुर्थ कांवड़ यात्रा का आकरा भटटा से लेकर छिपाबेरी तक भव्य स्वागत व पुष्पवर्षा की गई  तथा आकरा भटटा से लेकर छिपाबेरी तक जगह जगह फलाहार के स्टाल लगाए गए व कांवड़ियों का स्वागत किया गया इस दौरान अतुल बंजारा मनीष बंजारा रमेश बंजारा गणेश बंजारा पुखराज सीरवी कमलेश बंजारा भरत बंजारा राजेन्द्र बंजारा देवीलाल चौहान रमेश चौहान नितेश वर्मा खेताराम बंजारा कमला देवी मैनादेवी सुका देवी दिनेश बंजारा श्रवण बंजारा जेठाराम मनोंज गॉड सुरेंद्र सिंह किशन सोलंकी भरत बंजारा अर्जुन बंजारा सोहनलाल बंजारा रवि परमार आर्यन बंजारा रमेश सोलंकी सलमान खान राजेन्द्र सिंह गोहिल गोविन्द पुरोहित प्रवीण बंजारा रमेश कुमार ग्रासिया कैलाश बंजारा  आनन्द बंजारा किशन बंजाराकैलाश माली अनिल बंजारा मुकेश बंजारा सुभाष पप्पू आदि ने व्यवस्था संभाली भोलेनाथ के मधुर गीतों पर कांवड़िए झूमते गाते छिपाबेरी पहुचे व प्रसादी का लाभ नाजेश्वर महादेव पर आयोजन किया गया।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button