Haryana News : नशे की ओवरडोज से छात्र की मौत, पिता की शिकायत पर कार्रवाई।
नशा बेचने के आरोपी सहित दो पर एफआईआर दर्ज।
रिपोर्टर रमन अग्रवाल हिसार हरियाणा
न्यू आटो माकेर्ट की झाडियो मे नशे की ओवरडोज से मृतक बीटेक छात्र न्यू ऋषि नगर वासी भूपेंद्र के शव का आज नागरिक अस्पताल मे पोस्टमार्टम किया गया।भूपेंद्र अपने परिवार का इकलौता बेटा था।इस मामले मे मृतक के पिता सुनील जांगडा के बयान पर सिटी थाना पुलिस ने नशा बेचने के आरोप मे अनिल सैनी व साथ नशा करने वाले दोस्त अशरदीप के खिलाफ गैर इरादतन ह्त्या सहित अन्य धाराओ मे केस दर्ज करवा है।सुनील जांगडा ने बताया कि उसका 24 वर्षिय बेटा तीन अगस्त को घर पर था।चार अगस्त सुबह सवा 11 बजे उसके पास दोस्त अशरदीप का फोन आया।बेटा घर पर उसके पास जाने की कहकर बाइक लेकर गया।काफी देर तक नही लौटने पर उसके मोबाइल नंबर पर कालॅ की मगर फोन नही उठाया।दोबारा प्रयास करने पर अशरदीप ने फोन उठाया।वह बोला अंकल जी भूपेंद्र की तबीयत काफी खराब हो गई है।उसे लेकर नागरिक अस्पताल आया हू।आप भी आ जाओ।तुरंत मै अस्पताल पहुंचा तो वहा पर डॉक्टरो ने भूपेंद्र को मृतक घोषित किया हुआ था।अशरदीप से पुछने पर बताया कि हम दोनो ने अनिल सैनी से हीरोइन खरीद कर न्यू आटो माकेर्ट की झाडियो मे जाकर आपस मे एक दूसरे को नशा का इंजेक्शन लगाया था।इसके बाद वह अचेत हो गया।अस्पताल लाया तो डॉक्टर ने बताया कि नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है।


Subscribe to my channel