ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : जावद में अंतिम सावन सोमवार को आस्था की भीड, शिवालयो में भोलेनाथ का हुआ श्रृंगार

रिपोर्टर महमूद हुसैन रंगरेज़ नीमच मध्य प्रदेश

अध्यात्मिक नगरी जावद में सावन का अंतिम सोमवार को शिवालयो पर सुबह से लेकर दोपहर तक आस्था की भीड उमडी शाम को भोलेनाथ का आकर्षण श्रृंगार करके महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। बटेश्वर महादेव मंदिर पर भोलेनाथ को रूद्वाक्ष एवं अमरनाथ का श्रृंगार किया साथ ही भगवान श्रीराम ने हिरण का वध किया चलित झांकी आकर्षण का केंद्र बिंदू रही। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, सहित शिव भक्तों ने सुखानंद धाम एवं नगर में बैंगनपुरा स्थित अतिप्राचिन श्री पंचदेवरा महादेव मंदिर, बस स्टैंड स्थित श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर, खोर दरवाजा स्थित भुतेश्वर महादेव मंदिर, खोर दरवाजा पुलिया के पास मोतिया महादेव मंदिर, मोतिपुरा, रामद्वारा के पास पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सराफा बाजार रेणवाली गली स्थित निमकेश्वर महादेव मंदिर, रावला कुआं स्थित रामेश्वर धाम, कैलाश गली स्थित कैलाश महादेव, रावला कुंआ स्थित रामेश्वर धाम सहित नगर के विभिन्न शिवालयो पर जाकर क्षेत्र की सुख, शांति एवं अच्छी बरसात की कामना करके दर्शन करके पुण्य लाभ लिया। नगर एवं आसपास क्षेत्र के सभी शिवालयो पर हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, पत्रकार श्याम सारडा, पत्रकार संदीप बाफना, आचार्य बुद्धिप्रकाश व्यास, मिलन काबरा, नयन काबरा सहित शिव भक्तों ने दर्शन किए। नवनिर्वाचित प्रेस क्लब जावद तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी, पत्रकार संदीप बाफना, श्याम सारडा ने प्रातः भोलेनाथ का विधिविधान से अभिषेक, जलाभिषेक करके अपने आपको धन्य करके सभी नगरवासियों को अंतिम सावन सोमवार की शुभकामनाए दी।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button