Uttar Pradesh News : मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा जानकारी दी गयी है
रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
दिनांक 04/08/25 को समय करीब सांय 8 बजे आगरा कॉलेज के सामने बनी दरगाह हज़रत नादिर शाह क़िब्ला रहमतुल्लाह अलैह @ नो गजे बाबा पर कुछ गुण्डा तत्वों ने आगरा सुलह कुल की नगरी का माहौल खराब करने एवं दंगा भड़काने के उद्देश्य से उक्त मज़ार पर कीचड़ गंदिगी डाल कर मज़ार को अपवित्र कर दिया है इस घटना से दरगाह पर आने वाले अकीदतमंदो को काफ़ी ठेस पोह्ची है सभी की भावनाएं आहत हुई है अत उक्त मामले में आपसे निवेदन है कि अपने अधीनस्थ अधिकारीयों को निर्देशित कर 24 घंटे के भीतर दोषियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की कृपा करें अन्यथा की दशा में संगठन सड़को पर उतर कर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर विवश होगा संज्ञान एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त लोहा मण्डी आगरा एल. आई.यू. पुलिस आगरा अध्यक्ष सर्व समाज हित सेवा समिति मोहम्मद कामिल अबुल उलाई


Subscribe to my channel