Madhya Pradesh : पौधरोपण में प्रगति बढ़ाएं और वायुदूत ऐप में फोटो अपलोड करें कलेक्टर कलेक्टर ने बारिश से हुए नुकसान के सभी प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए
15 अगस्त तक आवारा पशुओं को गौशालाओं में शिफ्ट करने के निर्देश

रिपोर्टर मुहम्मद उजैफा छतरपुर मध्य प्रदेश
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रतपस्या परिहार, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, निकायों के सीएमओ एवं जनपदों के सीईओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री जैसवाल ने आधार से समग्र ई केवाईसी में 80 प्रतिशत से अधिक प्रगति बढ़ाने के निकायों एवं जनपदों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जनपद सीईओ छतरपुर, लवकुशनगर, नौगांव, राजनगर एवं निकायों में सीएमओ महाराजपुर, छतरपुर एवं हरपालपुर की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और ई केवाईसी में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन उच्च स्तरीय टंकी और परियोजनाओं के कार्य संतोषजनक नहीं होने पर जल निगम महाप्रबंधक को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीएम मॉनिट की शिकायतों में एसडीएम नौगांव एवं बड़ामलहरा को जल्द प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने सीएम हाउस, आयोग की लंबित शिकायतों एवं राजस्व अवमानना से संबंधित प्रकरणों के भी जल्द प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने हिट एंड रन के लंबित प्रकरणों को एसडीएम नौगांव, लवकुशनगर एवं राजनगर को जल्द भेजने के निर्देश दिए। ताकि जल्द से जल्द राहत राशि स्वीकृत की जा सके। कलेक्टर ने जनपद सीईओ और निकायों के सीएमओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि 15 अगस्त तक पशुओं को गौशालाओं एवं गोठान निर्मित कर आवारा गौवंश को शिफ्ट कराएं। कलेक्टर ने बारिश से हुए नुकसान बाढ़ राहत में मकान, पशु एवं जनहानि में सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के प्रकरण बनाने एवं मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार यह मुआवजा वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया जाना है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जीर्णशीर्ण स्कूल भवनों की जानकारी लेते हुए शेष भवनों को जल्द से जल्द गिराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही आदिम जाति कल्याण विभाग को जीर्णशीर्ण चिन्हित एक पुराने छात्रावास को गिराने की कार्यवाही के लिए ईई पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए।


Subscribe to my channel