ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh New : निहार प्रोडक्शन के ग्रैंड फिनाले में शुभम वैष्णवी और पिंकी ने जीता मिस्टर मिस एंड मिसेज सीजन 3 का खिताब

ब्यूरो चीफ राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

रायपुर शहर की प्रतिष्ठित संस्था निहार प्रोडक्शन द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता के सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले रविवार, 3 अगस्त को स्थानीय वुड कैसल होटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। देर रात तक चले इस भव्य आयोजन में प्रदेश भर से आए प्रतिभागियों के बीच मिस्टर कैटेगरी में शुभम, मिस में वैष्णवी और मिसेज में पिंकी मानिकपुरी को विजेता घोषित किया गया। निहार प्रोडक्शन की डायरेक्टर नेहा पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ग्रैंड फिनाले संस्था के सीजन 3 का अंतिम पड़ाव था। इसमें प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 50 चयनित प्रतिभागियों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और सौंदर्य का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा होते ही ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मिस्टर कैटेगरी में शुभम ने खिताब पर कब्जा किया, तो वहीं भावेश तांडी फर्स्ट रनर-अप और आदित्य वर्की सेकंड रनर-अप रहे। मिसेज कैटेगरी में पिंकी मानिकपुरी को विजेता घोषित किया गया, जबकि खुशबू फर्स्ट रनर-अप और आरती सेकंड रनर-अप बनीं। मिस कैटेगरी में दो अलग-अलग ग्रुप्स में विजेताओं का चयन हुआ। मिस डायमंड कैटेगरी में वैष्णवी विजेता रहीं, जिनके बाद सोनिया फर्स्ट रनर-अप और क्रिस्टीना सेकंड रनर-अप रहीं। वहीं, मिस गोल्ड कैटेगरी में स्नेहा ने ताज जीता, जबकि उज्ज्वला फर्स्ट रनर-अप और कुमकुम सेकंड रनर-अप चुनी गईं। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में रितिका हंसराज, अनुराधा ठेठवार और आयशा फातिमा शामिल थीं। वहीं, ग्रैंड फिनाले के विशेष अतिथि के रूप में अशोक तिवारी, मनोज पंजवानी, दिनेश साहू, प्रसिद्ध गायक दुकालू यादव और सुनील सोनी उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथियों के हाथों ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button