Uttar Pradesh News : चादर के जुलूस में आकर्षण का केंद्र बैलगाड़ी मेटाडोर पर सजी झांकियां सूफी बुंदन

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा हजरत शाह अमीर अबुल उलाह सैयदना सरकार के 386 वे उर्स मुबारक के चलते टीला पाया चौकी से सैयदना सरकार तक निकाला गया अजमेर से लाई गई ख्वाजा गरीब नवाज की चादर का जुलूस यह चादर का जुलूस अबुल उलाई शेख कमेटी के बैनर तले निकल गया था इस जुलूस में चादर के साथ- साथ झांकियां को भी सजाया गया था जो की जुलूस के आकर्षण का केंद्र रही लोग झांकियां को देखने इकट्ठे होते रहे झांकियां में शेख कमेटी द्वारा अल्लाह तबारक ताला के 99 नाम मौला इमाम हुसैन का रोजा मक्का मदीना कर्बला की जंग को दिखाया गया था सैकड़ो की तादाद में लोग जुलूस में चल रहे थे हाजी सूफी बुंदन मियां ने बताया कि सरताज ए आगरा के उर्स मुबारक में हर साल ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ से लाई गई चादर को सैयदना सरकार पेश की जाती है जिसको की बड़े ही अदब रतलाम जुलूस के माध्यम से लाकर दरगाह पर पेश होती है समूचे रास्ते भर इस चादर के जुलूस का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया चादर के इस जुलूस में पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग रहता है क्योंकि चादर के जुलूस के साथ पुलिस बल भी पाया चौकी से दरगाह सैयदना सरकार तक पहुंचे चादर के जुलूस में मुख्य रूप से सामी आ गई सैयद इरफान अहमद सलीम कुंवर अख्तर कप्तान चौधरी अजीमुद्दीन इस्लाम खान एडवोकेट इमरान उद्दीन गुड्डू भाई हाजी शाहिद मोहम्मद मोहसिन मोहम्मद सनी मोहम्मद जहीर मोहम्मद समीर मोहम्मद राजा आदि लोग शामिल रहे



Subscribe to my channel