Rajasthan News : राजेन्द्र जेन ने एसीबीओ के पद पर किया पदभार ग्रहण

रिपोर्टर विनोद कुमार शर्मा झालावाड़ राजस्थान
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय डग में सोमवार को नव नियुक्त अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम के पद पर विधिवत रूप से कार्यग्रहण किया इस दौरान क्षेत्र के समाजसेवी रमेशचंद्र शर्मा सहित शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े अधिकारी कर्मचारी एव पत्रकार उपस्थित रहे। आपको बता दे कि राजेन्द्र कुमार जेन क्षेत्र के क्यासरा उच्च माध्यमिक विद्यालय के पद पर कार्यरत थे वहीं क्षेत्र में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देते हुए हजारों मोतियाबिंद के ऑपरेशन अपनी टीम के सहयोग से करवाए।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा, कुमुद शर्मा, कैलाश नाथ योगी, गोपाल कृष्ण व्यास, कुलदीपक मेवाड़ा, मोहन जेन, गोपाल राठौड़, किशोर वैष्णव, दरबार सिंह, एसीबीओ सेकंड रमेशचंद्र वर्मा ने जेन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को बताया वही क्षेत्र में पिछड़ रही शिक्षा को नई गति मिलेगी।
टोंकडा उच्च प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण कार्यग्रहण करने के पश्चात राजेन्द्र जैन द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं उचित दिशा निर्देश दिए विद्यालय में की गई गार्डेनिंग को लेकर जेन ने कहा कि समस्त विद्यालयों के लिए यह एक उदाहरण हे ग्रामीणों के सहयोग से सभी विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं सहित बच्चों के ठहराव के पूरे प्रयास किए जाए ऐसी व्यवस्था करे।


Subscribe to my channel