Haryana News : आज सावन माह के पवित्र अवसर वह चांदन नवमी के दिन माता अन्नपूर्णा के चमत्कारिक स्थान नांगल सोडा धाम पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन

ब्यूरो चीफ सतीश नारनौल हरियाणा
नांगल चौधरी के नांगल सोडा धाम मां अन्नपूर्णा देवी के दरबार में विधायक मंजू चौधरी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर किया भंडारे का आयोजन इस अवसर पर सैकड़ो की तादाद में उन श्रद्धालुओं ने भी माता अन्नपूर्णा के धाम पर जो मनोकामना पूर्ण हेतु धागा बांधा हुआ था शुभकामना पूर्ण होने पर बोले अपने धागे जैसा कि आप सभी जानते हैं माता अन्नपूर्णा के चमत्कारी स्थान नांगल सोडा धाम माता अन्नपूर्णा के चमत्कारिक त्रिशूल पर श्रद्धालु अपनी मनोकामना धागे बांधते हैं गुरु मां अन्नपूर्णा देवी के मार्गदर्शन में और जिन भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है मनोकामना पूर्ण होने के पश्चात धाम के ऊपर माता अन्नपूर्णा के नाम की सवामणि कर उस धागे को खोला जाता है और इन्हीं परंपराओं के तहत धाम के ऊपर हर महीने विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर करवाए जाते हैं आज माता अन्नपूर्णा के चमत्कारिक स्थान नांगल सोडा धाम पर नांगल चौधरी की विधायक व माता की अनन्य भक्त मंजू चौधरी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने नांगल सोडा धाम पर भंडारे का आयोजन किया सर्वप्रथम गुरु मां अन्नपूर्णा देवी के सानिध्य में कन्या पूजन के पश्चात धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए माता अन्नपूर्णा के पट दर्शनों के लिए खोले गए इस अवसर पर नांगल चौधरी विधायक मंजू चौधरी ने सह परिवार माता अन्नपूर्णा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा माता अन्नपूर्णा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा लिया गुरु मां अन्नपूर्णा देवी से आशीर्वाद बाल तपस्वी गुरु मां अन्नपूर्णा देवी ने विधायक मंजू चौधरी को माता की चुनरी भेंट कर माता का समृद्धि चिन्ह दे दिया आशीर्वाद
आज आयोजित भंडारे व जागरण को लेकर माता अन्नपूर्णा के चमत्कारिक स्थान नांगल सोडा धाम को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया आज माता के दरबार में प्रसिद्ध भजन गायक त्रिलोक सैनी व मोहन सागर ने अपने भजनों के माध्यम से किया माता रानी का गुणगान इस अवसर पर यूपी पंजाब राजस्थान दिल्ली हरियाणा से हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे माता अन्नपूर्णा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने को
धाम की गदी पर विराजमान गुरु मां अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि सावन महीना चल रहा है महादेव को प्रसन्न करने के लिए बड़ा ही उचित समय होता है सावन के महीने मे प्रत्येक भक्त को शिवालियों में जाकर महादेव को जल अर्पण करना चाहिए व मंदिरों की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए क्योंकि सनातनियों की यही पहचान है हम सदैव अपने मस्तिष्क पर चंदन का तिलक अवश्य लगाएं और धर्म संस्कृति की जड़ों को मजबूत बनाए रखने के लिए हमें हमारे धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार निरंतर करते रहना चाहिए अगर सत्य सनातन है तो हम हैं और अगर हम है तो धर्म सनातन है और धर्म और सनातन को बनाए रखने के लिए हमें अपने धर्म के प्रति संपूर्णता का भाव लेकर चलना चाहिए कलयुग का समय चल रहा है आज भाई-भाई का दुश्मन है छोटे-बड़े का मान मर्दन हो चुका है हमें अपनी सभ्यता को बचाए रखने के लिए अपने बच्चों को उचित संस्कार देने चाहिए उनको अपने धर्म संस्कृति से जोड़कर लेकर चलना चाहिए अपने मां-बाप के पास अपना समय बिताना चाहिए क्योंकि जीवन में हर चीज मिल सकती है लेकिन माता-पिता हमें वापस दोबारा नहीं मिलने हैं उन्हें अपना आदर्श मान उनकी बताई सिख पर चलकर उनकी बातों को अमल में लेकर आना चाहिए
आज धाम पर हजारों की तादाद में भक्त पहुंचे और सभी भक्तों ने एक अनुशासन के तौर पर माता रानी के दर्शन किए व भंडारी का भोजन प्रसाद ग्रहण कर बाल तपस्वी गुरु मां अन्नपूर्णा देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया
गुरु मां अन्नपूर्णा देवी ने व्यवस्थाओं को बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग देने हेतु सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद रूपी आशीर्वाद दिया इसी कर्म में 4 अगस्त को होगा धाम के ऊपर शिव पार्वती का विवाह कार्यक्रम और आप सभी इस विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर महादेव के प्रति अपनी आस्था दिखाएं धाम पर पहुंच शिव पार्वती के विवाह पुनीत लाभ अवश्य उठाएं प्राचीन आस्थाओं के अनुसार जो भी श्रद्धालु माता अन्नपूर्णा के दरबार में अपनी हाजिरी लगाकर ध्वजा नारियल चुनरी अर्पण करता है माता अन्नपूर्णा उसकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है और आज नांगल चौधरी विधानसभा के क्षेत्र का नांगल सोडा गांव व गांव से बाहर स्थित नागल सोडा धाम क्योंकि आस्था का विशेष केंद्र बना हुआ है




Subscribe to my channel