ब्रेकिंग न्यूज़

बभनी में सांप के कटाने से किसान की मौत :

खेत की जोताई कर रहा था युवक, अस्पताल ले जाते समय तोडा दम

बभनी  थाना क्षेत्र के बिछियारी गाँव में एक दुखद घटना सामने आया की खेत में जोताई करने गये थे 32 वर्षीय अनिल कुमार की सांप काटने से मौत हो गयी |

अनिल कुमार पुत्र रामवचन शुक्रवार को सुबह अपनी खेत जोताई करने गया था शाम को लगभग 7 बजे जब वह घर लौटे तो काफी घबराए हुए थे उन्होंने परिजनों को बताया की कीसी जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया है | इसके कुछ समय बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगा और वह बेहोस हो गया परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुला कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी बहुचाया गया  वहां डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया |

मृतक की  पत्नी सुनीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है घटना की सूचना मिलते ही बभनी पुलिस मौके पर पहुची और शव को अपने कब्जे में ले लिया | उप निरीक्षक शिव मूरत यादव ने बताया की  मृतक के भाई संजय कुमार के तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया है | मामले में आगे की कार्रवाई जारी है | 

Dudhi Uttar Pradesh News @ Reporter Rakesh Bhaskar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button