ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ग्राम नानूखेड़ी से बिलावली मंदिर पहुंचे कलश यात्रा लेकर

रिपोर्टर रवि कुमार देवास मध्य प्रदेश
टोक खुर्द हर वर्ष की तरह ईश वर्ष भी ग्राम पंचायत नानू खेड़ी से देवास बिलावली महादेव मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई महादेव को जल चढ़ाने पहुंचे ग्राम नानू खेड़ी की महिलाएं पुरुष एवं बच्चे महिला अपने सिर पर कलश रखकर बिलावली महादेव मंदिर डीजे के साथ पहुंचे बरखेड़ा नेशनल हाईवे रोड से होते हुए टोंक कला महादेव के जय जयकार बोलते हुए महादेव बिलावली मंदिर पर जल अभिषेक किया गया और भोले शंकर से सभी ने श्रद्धापूर्वक अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी