कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर मे राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा कृषकों की बैठक संपन्न
राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान- भारत, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्तशासी संस्थान द्वारा आज दिनांक 29 जुलाई 2025 को आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में कृषि में नवाचार एवं अभिलेखीकरण विषय पर कृषकों की बैठक संपन्न हुई । डा. पिंटू हट्टी, परियोजना वैज्ञानिक राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान- भारत ने कृषकों द्वारा किए जा रहे नवाचार के विषय में जानकारी साझा की । उन्होंने बताया कि किसान भाई कृषि में नवाचार अपनाकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं । फसलों की प्रचलित स्थानीय प्रजातियों एवं तकनीकियों का पेटेंट कराने में राष्ट्रीय नवाचार प्रतिष्ठान तकनीकी सहायता प्रदान करता है । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि खेती में नवाचार की पर्याप्त संभावनाएं हैं । किसान भाई एक्सपोजर विजिट के माध्यम से देश के कोने-कोने में जाकर कृषि की बारीकियां सीख सकते हैं और उनको अपनी खेती में अपनाकर अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन, डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डा. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक, डॉ.दिनेश कुमार पांडे आदि सहित प्रगतिशील कृषकों प्रवीन कुमार सिंह, वी.आर.समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान रायपुर के शिवकुमार मौर्य, राजेश कुमार वर्मा, सुनीता यादव, मऊ एवं पचपुती जगतापुर के महिला स्वयं सहायता समूहों आदि ने प्रतिभाग कर कृषि में नवाचार सम्बंधी जानकारी प्राप्त की ।