*जयवीर सिंह पाल की शिक्षा मुहिम: डेढ़ दर्जन गांवों के बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री*
जसवंतनगर
ग्राम धरवार निवासी और पेशे से अध्यापक जयवीर सिंह पाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की है। समाजसेवा के प्रति समर्पित जयवीर ने क्षेत्र के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के स्कूली बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार आवश्यक पाठ्य सामग्री वितरित कर शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है।शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ग्राम धरवार के उच्च प्राथमिक विद्यालय, धरवार, भारद्धाजपुर, कुड़ाखर, बलरई, नगला गुंदी, दोंदुआ गोपालपुर, बाउथ, नागरी, नगला दत्ती, खेड़ा बुजुर्ग, धौलपुर, खेड़ा, और मीरापुर पुठिया सहित 14 विद्यालयों के लगभग 193 बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई। इस सामग्री में कक्षा और विषय के अनुसार कॉपियाँ, पठन सामग्री और अन्य आवश्यक शैक्षिक साधन शामिल थे।
जयवीर सिंह पाल का उद्देश्य है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रहे।
उनके इस प्रयास को सफल बनाने में ग्रामवासियों और समाज के कई गणमान्य लोगों ने भी सहयोग किया।इस मुहिम में मुकेश राठौर, दिलीप कुमार, राजकुमार और डॉ. अंजनी कुमार ने आर्थिक और सामाजिक सहयोग प्रदान किया। वहीं, राम सेवक राठौर, हरिशंकर, आशीष यादव, सिंकु संखवार, सत्यवीर सिंह, ग्राम प्रधान मनीष, अमरपाल, उदल सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद, तिलक सिंह कुशवाहा, केशव राठौर और गिरिंद्र कुमार ने वितरण और समन्वय में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।जयवीर सिंह पाल ने कहा, “शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। हमारा प्रयास है कि कोई भी बच्चा संसाधनों की कमी से शिक्षा से वंचित न रह जाए। हम इस मुहिम को आगे और अधिक गांवों तक ले जाने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए समाज के सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।”
ग्रामीणों और अभिभावकों ने जयवीर सिंह के इस प्रयास की खुले दिल से सराहना की और इसे क्षेत्र में शिक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायक और क्रांतिकारी कदम बताया।
यह पहल न केवल बच्चों को शिक्षित करने में सहायक है, बल्कि समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर सकारात्मक सोच और जागरूकता भी पैदा कर रही है।