Bikaner: विधायक के आह्वान पर सरकारी स्कूलों के सर्वे का कार्य हुआ शुरू, पहले दिन विभिन्न स्कूलों में पहुंचे एसडीएमसी सदस्य
Bikaner: विधायक के आह्वान पर सरकारी स्कूलों के सर्वे का कार्य हुआ शुरू, पहले दिन विभिन्न स्कूलों में पहुंचे एसडीएमसी सदस्य
बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास के आह्वान पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा के सरकारी विद्यालयों का सर्वे कार्य सोमवार को शुरू हुआ।
पहले दिन विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गंगाशहर स्थित भट्टड़ स्कूल, जस्सूसर गेट के बाहर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 15 के अलावा श्रीरामसर, सुजानदेसर, तेलीवाड़ा, एमएम स्कूल, जवाहर स्कूल, हर्षों का चौक, पाबूबारी आदि विद्यालयों का सर्वे कर विद्यालय भवन की सुरक्षा की स्थिति, बरसाती पानी के निकास, साफ-सफाई तथा शौचालय की स्थिति का सर्वे किया। विधायक जेठानंद व्यास ने सोमवार शाम अब तक हुए कार्यों का फीडबैक लिया और बचे हुए समस्त विद्यालयों में मंगलवार को सर्वे करते हुए करने के आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय का सर्वे करने के उपरांत सर्वे रिपोर्ट तैयार करते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को सौंप जाएगी। इसके साथ ही प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्य करवाने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही विधायक निधि और भामाशाहों के माध्यम से स्कूलों को सुरक्षित बनाने की दिशा में कार्य होगा। उल्लेखनीय कि झालावाड़ में हुई घटना की पश्चात मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार पहल करते हुए विधायक व्यास ने रविवार को विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति के सदस्यों को पत्र लिखा और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों के सर्वे का आग्रह किया। जिसके तहत सोमवार प्रातः से ही एसडीएमसी के सदस्य स्कूलों में पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही विद्यालयों द्वारा शिक्षा विभाग के साथ पूर्व में किए गए पत्र व्यवहार की जानकारी भी ली। सर्वे का यह कार्य मंगलवार को भी जारी रहेगा।