बहोरीबंद विकासखंड के सेक्टर बहोरीबंद क्रमांक 02 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरही के ग्राम मनगवां में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था जन कल्याण शिक्षा एवम् पर्यावरण संरक्षण समिति पटना रोड के सहयोग से और मेहरा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश नेतृत्व में संपन्न हुई।
यात्रा की शुरुआत ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक वेशभूषा में महिलाओं द्वारा कलश के साथ की गई। जिसमें बड़ी संख्या में नवांकुर सखियों एवं ग्रामीण महिलाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान नवांकुर सखियों को पौधे और अंकुरित बेल बीजों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक अरविंद शाह ने बताया कि हरियाली अमावस्या से आगामी पांच दिनों तक संपूर्ण प्रदेश में हरियाली यात्रा चलाई जा रही है। प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाएं नवांकुर सखी के रूप में चयनित की गई हैं। जो 11 अंकुरित पौधे को तैयार करेंगी और बाद में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत उन्हें शासकीय या निजी भूमि पर रोपेंगी।
हरियाली यात्रा के अंत में सभी सहभागियों ने हनुमान मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ कर शिव मंदिर में यात्रा का समापन किया।
कार्यक्रम में अरविंद शाह ब्लॉक समन्वयक, जन अभियान परिषद बहोरीबंद, परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, उमा अवस्थी , सरजू प्रसाद सेन, दुर्गेश यादव, धनीराम लोधी (सेक्टर प्रभारी बाकल), रामेश्वर पटेल डीहुटा, सरपंच जुग्गो बाई, उपसरपंच रघुनंदन पटेल, वरिष्ठ नागरिक धूप सिंह पटेल, पूरन सिंह, रामरतन पटेल, ओमप्रकाश लोधी, मुकेश लोधी (ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति), मनोज कुमार बर्मन (समाज सेवी), सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामने सहभागिता की।