ब्रेकिंग न्यूज़

बूथ कमेटी की बैंठक मंडल अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया गया हजारीलाल जायसवाल

 

 

 कैंम्पियरगंज सोमवार के दिन 28अप्रैल को करमैनी रोड स्थिति बन भागलपुर कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व से आयोजित बूथ कमेटी गठन को लेकर बैंठक की गई उस बैठक में विधानसभा कैंम्पियरगंज कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया की 20 बूथ को लेकर मंडल अध्यक्ष बनाया जाएगा कांग्रेस बूथ कमेटी के संबंध में सत्येंद्र निषाद जिला संगठन प्रभारी एवं जयंत कुमार पाठक प्रशासन व जिला कांग्रेस कमेटी गोरखपुर प्रभारी दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से बूथ गठन के संबंध में जानकारी दी भूत कमेटी गठन एवं भूत अध्यक्षों को बनाकर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की वृहद कार्यक्रम को नेतृत कर रहे जिला उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी कैम्पियरगंज हजारीलाल जायसवाल ने ने आए हुए जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कैंपियन बिलासपुर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस अपार भीड़ एक छोटे से कार्यक्रम में जो देखने को मिल रहा है आगामी आने वाले चुनाव में हमारी सरकार बनेगी केंद्र और उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में इस बैठक में सुरेंद्र कुमार कांग्रेस ब्लाक कमेटी अध्यक्ष,शमशाद आलम जिला सचिव कैंम्पियरगंज ब्लाक प्रभारी,संतोष शुक्ला जिला सचिव,बाल गोविंद चौरसिया जिला सचिव,सल्लम खान ब्लॉक उपाध्यक्ष,ध्रुव प्रकाश ब्लॉक उपाध्यक्ष,श्रीकांत,इसरार,शैलेश यादव,बजरंगी निषाद,दिलीप प्रसाद,जनार्दन कचेर,महेश यादव, डॉक्टर पन्नेलाल भारती आदि लोग मौजूद रहे

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button