*महराजगंज।* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा साइबर फ्राड में बरामदगी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में व
क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली के साइबर सेल टीम द्वारा आज दिनांक 28.07.2025 को भिन्न भिन्न व्यक्तियों के साथ साइबर फ्राड हुआ था। जिसको वापस कराया गया ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1- नासरीन पत्नी शाहआलम निवासिनी खुटहा बाजार बड़हरा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 9000/- रूपया बरामद ।
2- पवन कुमार यादव पुत्र श्री शिवशंकर यादव निवासी नदौली उर्फ पिपरही पोस्ट सवन थाना गड़वार जनपद बलिया हा0मु0 पुलिस लाईन महराजगंज थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 23,199/- रूपया बरामद।
3- देवाशीष पटेल पुत्र उमेश चन्द पटेल निवासी परसा राजा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 20,000/- रूपये बरामद।
4- धर्मेन्द्र पुत्र बीरेन्द्र निवासी बेइलिया थाना कोतवाली जनपद महराजगंज 2,700/- रूपया बरामद।
*कुल बरामदगी – 5,4,899/-* *रूपया बरामदगी वापस कराये जाने का दिनाँक* 28.07.2025
बरामद कराने वाले टीम का विवरण 1-उ0नि0 सूरज कुमार
2-हे0कां0 धर्मेन्द्र कुमार गोंड
3-हे0का0 ए ग्रेड प्रियंका
4-आरक्षी अमरनाथ गोंड